निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान अपेक्षित – मण्डलायुक्त
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ 24 अगस्त हर बच्चे को बेहतर शिक्षा उसका मूलभूत अधिकार है। हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा होती है, आवश्यकता उसे सिर्फ उसे निखारने और तराशने की है। बच्चों की प्रतिभा को पहचानकर उनकी रूचि के अनुसार उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। विभिन्न प्रकार के अभियानों के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग को बेहतर बनाया जा रहा है।
मा0 मुख्यमंत्री जी स्वयं विभाग की जिम्मेदारी को संभालते हुए शैक्षणिक उन्नयन की दिशा में कार्य कर रहे हैं। हम सभी को मा0 मुख्यमंत्री जी की सोच को आगे बढ़ाना होगा।
उक्त उद्गार प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिये होटल ग्राण्ड आभा में संचालित निपुण भारत मिशन कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग को एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है, आप सभी इसका लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री जी बच्चों की शिक्षा के प्रति काफी संवेदनशील हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है।
डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी, यूनीफार्म, स्कूल बैग, जूते व मोजे के लिए धनराशि भेजी जा रही है। आप सभी टीम भावना एवं अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुए विभागीय कार्यों एवं सौंपे गये लक्ष्यों को पूरा करें।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में बेहतर कार्य करने का यह स्वर्णिम अवसर है। आज अच्छे किये गये कार्यों का आने वाले 10 से 15 वर्षों में बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। शासन द्वारा संचालित कायाकल्प योजना के माध्यम से विद्यालयों में आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। शैक्षणिक स्तर में काफी बेहतर सुधार हुआ है। देखने में आता है कि जिला प्रशासन द्वारा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में व्यस्त होने के कारण शिक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता, इस पर डीएम-सीडीओ को और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
शिक्षा विभाग पर हमारे देश का भविष्य निर्भर करता है। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देशित किया कि प्रत्येक जनपद में एक-एक जनपद को निपुण बनाएं। निपुण भारत मिशन का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब शिक्षक और विद्यार्थी दोनों ही निपुण होंगे। निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान अपेक्षित है।