अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि किसी भी राजनेता के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामलों की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में होनी चाहिए जिससे कि दूध का दूध एवं पानी का पानी हो सके महानगर अध्यक्ष नेम सिंह सोलंकी ने कहा कि मनीष सिसोदिया जी के शिक्षा मंत्री रहते हुए दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किया गया है इतना कार्य किसी भी राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा नहीं किया गया जिस बात का जीता जागता उदाहरण वहां की स्कूल और हमारे यहां के स्कूल आपके सामने है ।
जिला अध्यक्ष वीरांगना ममता राघव ने कहा कि जांच तो अनेक घोटालों की होती है किंतु जांच का परिणाम कभी जनता के सामने नहीं आता पस्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष जैकी ठाकुर ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार की जांच कराई जा रही है तो एक निश्चित समय अंतराल में दोषियों को विरुद्ध कठोर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे लोग भ्रष्टाचार करने से डरे मंडल अध्यक्ष तरुण चौहान ने कहा कि जो पार्टी सत्ता में होती है वह अन्य पार्टियों के नेताओं को डराने के लिए इस तरह की जांच कराती है जिससे कि दूसरी पार्टियों के नेता उनकी पार्टी को ज्वाइन कर ले
तहसील अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सभी राजनैतिक पार्टियों को भ्रस्टाचार मुक्त संगठन एवं भ्रस्टाचार मुक्त शासन देने की कोसिस करनी चाहिए
ज्ञापन देने वालो में राजेन्द्र सिंह यदुवंशी, अनिल चौहान,कविता राघव,सीमा जादौन,दुर्गेश सोलंकी, प्रमेन्द्र राणा राकेश ठाकुर,राहुल सेंगर,मनोज जादौन,विवेक प्रताप सिंह, गोविन्द सिंह ,राकेश सेंगर,अजीतपाल सिंह राघव ,सोनू ठाकुर ,सौरभ तोमर,संदीप चौहान,राजकुमार चौहान, अमित जादौन,प्रदुमन सेंगर,वीरेश राघव,सूर्यप्रकाश सिंह,संदीप राघव,गिरीश सिंह,डैनी ठाकुर,हार्दिक ठाकुर ,विजय कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।