घबराएं नहीं एहतियाती डोज लगाकर खुद को करें सुरक्षित : डीआईओ
अन्नू सोनी की रिपोर्ट –
अलीगढ़। कोरोना महामारी से खुद को बचाने के लिए टीकाकरण ही सबसे कारगर व उपयोगी हथियार है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। ऐसे में टीकाकरण ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है, स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद 60 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीके की खुराक लगवाने के बाद अब 12 से 14 वर्ष व 60 वर्ष से अधिक लोगों के लिए टीकाकरण अभियान जिले में चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य 1.55 लाख निर्धारित है। इनमें 1.37 लाख (88.31) प्रतिशत बच्चों को पहली डोज व 1.15 लाख (74.15) प्रतिशत बच्चों को दूसरी डोज लग चुकी है। वहीं 18 वर्ष से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य 27.12 लाख है। इनमें 27.51 लाख (101.45) प्रतिशत लोगों को पहली डोज व 26.13 लाख (96.36) प्रतिशत लोगों की दूसरी डोज पूरी हो चुकी है। इसके साथ एहतियाती डोज के लक्षित 19.81 लाख लाभार्थियों के सापेक्ष 3.31 लाख यानि (16.72) प्रतिशत लोगों को एहतियाती डोज लग चुका है। 21 अगस्त रविवार को आयोजित एहतियाती डोज मेगा कैंप में 20,257 के सापेक्ष 55,794 लाभार्थियों ने एहतियाती डोज लगवाई।
सीएमओ ने कहा कि कोरोना से बचने में वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है, लेकिन इसके लिए सावधानी भी बहुत जरूरी है। कोरोना संक्रमण को लेकर किसी तरह का संदेह हो या लक्षण हों, तो कोरोना की जांच कराएं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि कोरोना टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करें। मास्क अवश्य पहनें, हाथों को साबुन और पानी से धोएं और अपने आसपास साफ सफाई रखें। कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करना जरूरी है । जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोरोना से बचाव के लिए एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन है। जिससे संक्रमण को रोका जा सकता है, इसलिए लोग प्रीकॉशन डोज भी जरूर लगवा लें। जो लोग अभी भी टीके से वंचित हैं वह भी अपना टीकाकरण कराकर कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित कर लें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर का कहना है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है। घबराएं नहीं एहतियाती डोज लगाकर खुद को सुरक्षित करें। क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही कारगर साबित होगी।