अन्नू सोनी की रिपोर्ट-
अपर निदेशक डॉ. वीके सिंह ने समस्त जनपद के अधिकारियों को बैठक में दिए दिशानिर्देश
अलीगढ़ । अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय के सभागार में एडी हेल्थ डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी / मंडलीय सर्विसलेंस अधिकारी डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मासिक समीक्षा बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एडी हेल्थ डॉ. वीके सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय ने किया। बैठक में कार्यक्रमों पर अलीगढ़ मंडल के जनपद कासगंज, एटा एवं हाथरस से आए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एम्बुलेंस के नोडल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका समेत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए।
विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अपर निदेशक डॉ. वीके सिंह ने कासगंज, एटा व हाथरस जिले की खराब प्रगति को देखते हुए नाराजगी व्यक्त जताई गई। एडी हेल्थ ने प्रतिदिन समीक्षा हेतु बैठक आयोजित करने और ब्लाक स्तर पर मंडल के सभी जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर को खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए दिशानिर्देश दिए।
विभिन्न कार्यक्रमों के (एचबीएनसी प्रोग्राम) नवजात शिशुओं का गृह भ्रमण की रिपोर्ट कम पाई गई उसी के उपलक्ष्य में उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए सभी सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत एवं एचएमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध प्रगति रिपोर्ट की बिन्दु बार की समीक्षा की गई। जिसमें निम्न प्रगति वाली गतिविधियों में सुधार किए जाने हेतु जनपद के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए।
मंडल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक के अवसर पर एनएचएम के मंडलीय लेखा प्रबंधक मनीष सुखिजा, डिविजनल कंसलटेंट सुप्रीम कुमार सागर व अमित यादव, तरूण भारद्वाज व जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, डीआईसी मैनेजर, यूनिसेफ के खालिद, टीएसयू के हैदर व चाई संस्था के विजय गर्ग एवं एनआई संस्था की विद्या शर्मा मौजूद रही।