छात्र नेता चौधरी सीटू के नेतृत्व में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्राचार्य को छात्रों ने घेरा
अन्नू सोनी की रिपोर्ट-
अलीगढ़ । छात्र नेता चौधरी सीटू के नेतृत्व में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया गया प्रवेश पत्र के नाम अवैध रूप से छात्रों से अतिरिक्त ₹100, ₹200 और ₹300 शुल्क लिए जाने पर घेराव किया गया। छात्र नेता बलदेव चौधरी सीटू ने बताया की कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सूचना दी थी कि कॉलेज में अवैध रूप से अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है जिसकी सूचना पर छात्र नेता बलदेव चौधरी सीटू और अन्य छात्र नेता कॉलेज पहुंचे तो देखा अवैध रूप से रुपए लिए जा रहे हैं। जिसकी जानकारी प्राचार्य से की तो उन्होंने कहा विश्वविद्यालय के द्वारा पैसे बढ़ाये गए हैं। उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए बोले कि आप विश्वविद्यालय जाओ और वहां जाकर धरना दो इस बात को लेकर छात्र नेताओं की प्राचार्य से तीखी नोकझोंक हो गई उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र आपके पास आएंगे ना कि विश्वविद्यालय विसी के पास जाएंगे छात्र नेता बलदेव चौधरी सीटू ने कहा कि छात्र-छात्राएं द्वितीय सेमेस्टर के सारे शुल्क विश्वविद्यालय को पहले ही जमा कर चुके हैं
वो भी 1200 रूपेय अतिरिक्त लेकिन फिर भी यह शुल्क बढ़ाया गया है और बताया कि जब शासन की तरफ से सभी बीए,बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर के लिए ₹800 फीस निर्धारित की गई है तो विश्वविद्यालय किस नाम पर ₹2000 छात्रों से वसूली कर रहा है यह एक तरह से अवैध वसूली कल 12:00 बजे राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया जाएगा और छात्र छात्राओं से जो अवैध रूप से वसूली की जा रही है इसको लेकर शिकायत की जाएगी और जो भी फीस विश्वविद्यालय द्वारा पहले ज्यादा ले ली गई है उसे विश्वविद्यालय प्रशासन या तो छात्र छात्राओं को वापस करें या आगे की सेमेस्टर में उसे फीस सम्मिलित कर छात्र-छात्राओं को राहत दी जाएगी चाहिए और जो अवैध रूप से कॉलेजों के अंदर प्रवेश पत्र देने के नाम पर ₹100 ₹200 ₹300 अवैध वसूली की जा रही है
उसको तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए और इसमें सम्मिलित जो भी कर्मचारी हो उनको दंडित किया जाना चाहिए घेराव के दौरान कुनाल,दिवाकर,गर्व,ओमप्रकाश कुशवाह,मोहिनी,जशोदा,अनु बघेल सचिन,मोहित शर्मा,विशाल,झलक,खुशी,दीपा,बेद,शिवानी,पूजा,हरीश,विपिन,अतुल,दीक्षा शर्मा,प्रियंका, आदि छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।