अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । शुक्रवार को एक फर्जीवाड़े के मामले में आरोपी पर कार्यवाही कराने हेतु थाना महुआखेड़ा गए भाजयूमो उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी व एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बलदेव चौधरी सीटू से विवेचक उप निरीक्षक हिर्देश कुमार व उप निरीक्षक रवेंद्र सिंह यादव द्वारा अभद्र व्यवहार करना भारी पड़ गया एसएसपी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी की शिकायत पर तत्काल दोनों आरोपी दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया बताते चलें कि 20 जुलाई को महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के ब्रजबिहार कॉलोनी निवासी मनोज यादव नामक व्यक्ति के विरुद्ध थाना महुआखेड़ा में धोखाधड़ी के तीन अलग अलग मामले दर्ज हुए थे लेकिन मुकद्दमा दर्ज होने के बावजूद उन मामलों में कार्यवाही न होने पर शुक्रवार को भाजयूमो नेता अमित गोस्वामी और एबीबीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बलदेव चौधरी थाना महुआखेड़ा पहुंचे थे,जिस दौरान मामलों के विबेचक उप निरीक्षक रविंद यादव व चौकी इंचार्ज ईशनपुर हिर्देश कुमार से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मनोज यादव पर अब तक कार्यवाही न होने का कारण पूछा तो उक्त दोनों दरोगाओं ने
भाजयूमो नेता अमित गोस्वामी व सीटू चौधरी से अभद्र व्यवहार करने लगे और आरोप है आरोपी पर कोई कार्यवाही करने से इनकार कर दिया तत्पश्चात इंस्पेक्टर महुआखेड़ा द्वारा उक्त आरोपी को बुलवाया गया और वार्ता कर कार्यवाही करने की बात कही लेकिन इंस्पेक्टर के गश्त पर जाने के बाद उक्त दोनों दरोगाओं द्वारा सांठगांठ कर आरोपी को थाने से छोड़ दिया जिसकी सूचना पर भाजयूमो नेता अमित गोस्वामी व सीटू चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि 10 बजे पुनः थाना महुआखेड़ा पहुंचे और छोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर की तत्काल उक्त दोनों दरोगाओं पर कार्यवाही की मांग करने लगे जिसकी शिकायत भाजयूमो नेता अमित गोस्वामी ने एसएसपी से की एसएसपी के आदेश पर करीब 12 बजे एएसपी मनीष सांडिल्य थाने पहुंचे और आक्रोशित कार्यकर्ताओ को कार्यवाही का आस्वाशन दिया तब कार्यकर्ता करीब 2 बजे थाने से आये। उक्त दरोगाओं पर कार्यवाही हेतु भाजयूमो उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी ने लिखित शिकायत एसएसपी से की जिसके बाद शिकायत को गंभीरता से लेते हूए एसएसपी ने दोनों आरोपी दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया ।