अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ – सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर हाथरस वाला पेच में हरियाली तीज एंव मेंहदी प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या मधुवाला गुप्ता एंव प्रबंध समिति के पूर्व व्यव्स्थापिका प्रतिभा वार्ष्णेय निर्णायिका सोनी और निधि ने मां सरस्वती के समय दीपप्रजल्लित कर किया। स्कूल की बालिकाओं ने बहुत सुन्दर सुन्दर मल्हारे प्रस्तुत की प्रधानाचार्या मधुवाला गुप्ता ने हरियाली तीज के विषय पर प्रकाश डाला एंव मल्हार प्रस्तुत की। जीवन की आई है बहार बागन में चलो झूलने। मल्हारे के बाद मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके उपरांत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 4 क्लास से लेकर 8 क्लास तक के बच्चो ने सहभागिता दी। निर्णायक मंडल सोनी मेकप आर्टिस्ट और निधि ने निर्णायिका की और प्रतियोगता में भाग लिये बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की। जिसमें बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्य मधुवाला गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। व कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि गुप्ता दिव्या वार्ष्णेय याचिका निशा शर्मा करिश्मा शर्मा अनीता गुप्ता चित्रा राजवीर हेमलता सभी उपस्थित रही।