अन्नू सोनी का रिपोर्ट
अलीगढ़ । साइबर क्राइम थाने की पुलिस द्वारा वादिया सिम्मी कुमारी द्वारा गूगल पर पेटीएम कस्टमर केयर नम्बर सर्च करना व सर्च में आये फर्जी कस्टमर केयर नम्बर के कॉलर द्वारा बताए अनुसार एनीडेस्क एप को डाउनलोड कर लेना व गोपनीय जानकारी साझां करने से वादिया के खाते से 149000/- रुपये की ऑनलाइन साइबर ठगी की गई। जिससे साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ की टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर साइबर ठगी के रुपयों में से 50000/-रुपये सोर्स बैंक खाते में करायें बरामद ।
घटना अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र की हैं। दिनांक: 04-04-2022 को सिम्मी कुमारी पुत्री रामजीलाल नि0 02/24 निरजंनपुरी रामघाट रोड अलीगढ़ के साथ हुई 149000/- रूपये की साइबर ठगी के सम्बन्ध में दी गयी सूचना के आधार पर साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ में मु0अ0स0 04/2022 धारा 419, 420 भादवि व 66सी, 66डी आ.इ.टी एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण
अलीगढ़ अपर पुलिस महानिदेशक,साइबर क्राइम उ0प्र0, सुभाष चन्द्र महोदय द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर अपराध के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ दीपक कुमार महोदय द्वारा साइबर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशो के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम उ0प्र0, प्रो0 त्रिवेणी सिंह महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमती नीलम शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर क्राइम थाना, अलीगढ़ के पर्यवेक्षण में उक्त अपराध में बरामदगी एवं कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम अलीगढ़ द्वारा तकनीकी सहायक के माध्यम से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये प्रभावी कार्यवाही की गयी हैं।
उक्त अभियोग में दौराने विवेचना थाना पुलिस द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही एवं सम्बंधित बैंक से पत्राचार करते हुये अथक प्रयास किये गये जिसके फलस्वरूप वादिया के साथ हुई साइबर ठगी की धनराशि में से 50000/- रूपये वादिया के सोर्स बैंक खाते में वापस कराये गये, इस सम्बन्ध में वादिया द्वारा दिनांक 28-07-2022 को थाना हाजा पर आकर लिखित रूप से अवगत कराया गया एवं प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप बरामद रूपयों के सम्बन्ध में आभार व्यक्त किया गया। साइबर क्राइम थाना की इस कार्यवाही से जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास सुदृढ़ हुआ है।
बरामद किए गए रूपए:-
1- 50000/-रूपयें वादिया के सोर्स बैंक खाते में-
विवेचनाधिकारी व बरामदगी कराने वाली टीम का विवरण:-
1. निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार
2. म0 उ0नि0 श्रीमती कुसुमलता
3. म0 आरक्षी मनीषा यादव
साइबर क्राइम थाना, अलीगढ़।