(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़ । संस्कार भारती भागीरथी समिति का गुरु सम्मान एवं तीज उत्सव का कार्यक्रम श्री वार्ष्णेय मंदिर में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ । संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती तनु वार्ष्णेय भास्कर , विशिष्ट अतिथि श्रीमती शकुंतला भारती , लाजेश शेखर सर्राफ ,सावित्री वार्ष्णेय , अंजू वार्ष्णेय , श्री मति पायल शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में गुरु के रूप में श्री माहेश्वरी इंटर कॉलेज की अध्यापिका श्रीमती मीरा वार्ष्णेय धर्मपत्नी डॉ जे एम वार्ष्णेय का सम्मान समिति की पदाधिकारियों द्वारा शॉल उड़ाकर किया । तीज महोत्सव में सभी महिलाओं ने हरे परिधानों में मल्हार के साथ-साथ कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की । ग्रुप डांस में मुकुल वार्ष्णेय , अमृता वार्ष्णेय , मधु , सविता , पूनम , मोना , कल्पना आदि ने जहां एक ओर वातावरण को ब्रजमयी बनाया तो
वही दूसरी ओर विवेक गुप्ता , पूनम ,मोना ने नृत्य नाटिका के माध्यम से सभी को तालियां बजाने पर मजबूर किया । इसके साथ-साथ साधना ,नीतू ,नविता ,साक्षी आदि ने भी कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । इस अवसर पर अध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय , महामंत्री उषा वार्ष्णेय , कोषाध्यक्ष नम्रता वार्ष्णेय ,श्रीमती पायल शर्मा आदि ने सभी अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया हरियाली तीज महोत्सव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।