(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़ । ग्रहदोष निवारण अनुष्ठान 31 जुलाई 2022 से विशाल भजन संध्या एवं सवां लाख रुद्राक्ष प्रसाद मे वितरण होगें । अवस्थी ज्योतिष संस्थान के तत्वाधान में ग्रह दोष निवारण महा अनुष्ठान 31 जुलाई एवं 1 व 2 अगस्त 2022 को श्री राम धर्मशाला रघुवीरपुरी में भव्य रूप से किया जा रहा है और यह अनुष्ठान में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का महा रुद्राभिषेक एवं विशाल भजन संध्या एवं रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम रखा गया है सर्वप्रथम 31 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे से भगवान गणेश जी का पूजन एवं सभी देवी देवताओं का पूजन होगा दोपहर 1:00 बजे से भजन संध्या होगी दोपहर 4:30 बजे से रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम रखा गया है 1 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे महा रुद्राभिषेक होगा और गायत्री महामृत्युंजय राहु केतु शनि मंगल का जाप विद्वान आचार्यों द्वारा होगा इसके बाद पांच कुंडीय रुद्र महायज्ञ संपन्न होगा 1100 सौ दीपकों से भगवान भोलेनाथ की महाआरती की जायेगी जिसमें प्रदेश एवं अन्य क्षेत्रों के भक्त शामिल होंगे यह कार्यक्रम श्री राम धर्मशाला में होगा 2 अगस्त को श्री राम धर्मशाला से प्रातः 8:00 बजे बस द्वारा जेपी गंगा घाट अनूपशहर भक्त जाएंगे गंगा घाट पर सभी देवी देवताओं का पूजन एवं मां गंगा का पूजन एवं महाआरती होगी गंगा स्नान एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है मां पीतांबरा सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।