(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी ) अलीगढ़। देश के स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रमुख सहयोगियों में से एक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारी योद्धा चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिन काफी श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के कैम्प कार्यालय अयोध्या कुटी, मैरिस रोड पर हुये कार्यक्रम में विवेक बंसल ने दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यापर्ण करके श्रद्धापूर्वक उनको नमन किया। उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये विवेक बसंल ने कहा कि दोनों लोग देश के स्वाधीनता संग्राम के अनमोल हीरे थे। एक ओर जहाँ लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा देश की स्वाधीनता के लिये कराये जा रहे असहयोग आन्दोलन में उनके कंधे से कंधा मिलाकर स्वाधीनता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उन्होंने इस आन्दोलन के दौरान एक नारा दिया था कि स्वाधीनता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा उनके इस नारे के फलस्वरूप ही देश की जनता ने एक जोश जोश पैदा हुआ और असयोग आन्दोलन में और गति पकड़ी। दूसरी ओर चन्द्रशेखर आजाद अपने बहादुर जज़्बे से फिरंगी शासन की चूल्हें हिला दी थी उन्होंनें अपने विरूद्ध किसी भी पुलिस कार्यवाही को चुनौती देते हुये यह ऐलान किया था कि अंग्रेजों की पुलिस मुझे जीवित नही पकड़ सकती और जीतेजी अपनी इस उन्होंने अपनी इसी शपथ का पालन किया। भारत माता के इन सपूतों को हमेशा श्रद्धापूर्वक याद किया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी (बाॅबी), बिजेन्द्र सिंह बघेल पार्षद, आमिल हुसैन, साबिर अहमद, मौ0 अनवार, एस0एम0 शहरोज, डा0 जमीर, सागर सिंह तोमर, अरविन्द शर्मा पूर्व पार्षद, रामेश्वर सविता, देवेन्द्र शर्मा, मुख्तार अहमद, मोहनलाल पप्पू सुनील कुमार, अतर सिंह हेमप्रकाश सैनी, हसीन अहमद, कुमार आदि उपस्थित थे।