(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर के स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट आयाम द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत एचबी इंटर कॉलेज , श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय , धर्म समाज महाविद्यालय , टीकाराम कन्या महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। प्रदेश सह संयोजक जतिन वार्ष्णेय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश में एक करोड़ पौधे रोपित कर उन्हें वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल का जिम्मा उठाया है। और इसी महाअभियान के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ के कार्यकर्ताओं ने 10,000 पौधा रोपण करने का लक्ष्य लिया है और उन रोपे गए पौधों की देखभाल के लिए लगभग 1000 वृक्ष मित्रों के रजिस्ट्रेशन भी किए है। जिससे कि उन पौधों की समय – समय पर देखभाल हो सके और पर्यावरण में हरियाली बनी रहे और जैसे कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से लोगों को स्वास्थ्य हानि हुई जो कि आगे भविष्य में न हो। इसलिए विद्यार्थी परिषद ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उठाई है और आगे बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए। और अपने आस पास साफ स्वच्छ वातावरण बनाए रखना चाहिए। पौधारोपण में प्रमुख रूप से महानगर संगठन मंत्री चंद्रजीत यादव , टीकाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या शर्मिला शर्मा , श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय प्राचार्य अरुण कुमार गुप्ता , हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्या अर्चना वार्ष्णेय , प्रबंधक बृजेश कंटक , डॉ.सपना सिंह , प्रियंका दीक्षित , डा. अनिल वार्ष्णेय , डॉ. विवेक सेंगर , डॉ. धर्मेंद्र चौधरी , डॉ. गुंजन अग्रवाल , आलोक , हरीश चंद्र गुप्ता , विशाल , सक्षम , करन , खुशी सिंह , मान्या , अनु , अंकुर , सागर , दिवाकर , जय , राजगुरू , हरेन्द्र , निखिल , गर्व , तुषार , प्रिया , अमन , ओमप्रकाश आदि कार्यकर्ता एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।