(संवाददाता संजय शर्मा) अम्बेडकर नगर । एनटीपीसी टांडा द्वारा निर्मित अलीगंज थाने में सामुदायिक विकास के तहत नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण थाना दिवस के समय ग्रामवासियों की समस्याओं की जनसुनवाई हेतु अजीत कुमार सिन्हा, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक (अम्बेडकरनगर) और संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (टांडा) द्वारा एस एन पाणिग्राही, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) नागेंद्र सरोज, थाना अध्यक्ष, अलीगंज, परवेज खान, उप महाप्रबंधक (भूमि अधिग्रहण/पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन) और ग्राम प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।लोकार्पण के उपरांत इस सभागार का रख रखाव अलीगंज थाना द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर श्री सिन्हा ने एनटीपीसी टांडा द्वारा आस पास के क्षेत्रों में विभिन्न सामुदायिक विकास गतिविधियों की सराहना की।उन्होंने यह भी कहा कि सभागार पुलिस अधिकारियों के लिए थाना दिवस पर काफ़ी उपयोगी सिद्ध होगा। श्री सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (टांडा) ने पुलिस अधिकारियों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों का ढांचागत विकास एनटीपीसी टांडा के लिए एक ज़रूरी क्षेत्र है। और उसके लिए एनटीपीसी टांडा समय समय पर आस पास बुनियादी विकास के कार्य कराता रहता है।श्री पाणिग्राही, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने एनटीपीसी टांडा द्वारा विगत समय में की गयीं सामुदायिक विकास गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की और पुलिस अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।