(संवाददाता बबलू खान) अलीगढ । भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव डॉ शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री मनी आरती शर्मा जी से मिला और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें नलकूपों पर लगाए जा रहे मीटर का विरोध किया गया डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक कृषि प्रधान प्रदेश है जिसमें लगभग 80 पर्सेंट किसान की खेती बिजली पर निर्भर करती है 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बिजली के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है एवं किसानों के हित में सरकार ने अनेक अच्छे निर्णय लिए हैं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी चुनाव के समय किसानों के लिए पूर्ण बिजली माफी की घोषणा की थी किंतु बजट में आधी छूट की घोषणा ही की गई है और साथ ही साथ नलकूपों पर मीटर भी लगाए जा रहे जिससे किसानों का बिल 2 से 3 गुना तक बढ़ जाएगा जबकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी किसान की आय दोगुनी करने की बात करते आ रहे हैं किंतु बिजली बिल बढ़ने से किसान की लागत बढ़ जाएगी एवं !!आय घट जाएगी इसलिए भारतीय किसान यूनियन भानु प्रदेश में नलकूपों पर लगाए जा रहे मीटरों का विरोध करती है। अतः महोदय से भारतीय किसान यूनियन भानु अलीगढ़ अनुरोध करती है कि :- 1. पूर्व की व्यवस्था के तहत किसानों से पिक्स विल( प्रति हॉर्सपावर )ही लिया जाए
2.सामान्य योजना के तहत किसानों द्वारा 2018-2019 में बिजली कनेक्शन के लिए धनराशि जमा की गई थी किंतु आज तक किसानों को बिजली की लाइन खींचने का सामान नहीं मिल पा रहा जिस कारण किसान को खेती करना मुश्किल हो रहा है अतः उन्हें बिजली का सामान तुरंत दिलाया जाए
3. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर कई दिनों तक बदले नहीं जाते जिससे फसल सूखती है उन्हें तुरंत बदला जाए
4. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की लाइन जर्जर स्थिति में है विभाग के अधिकारीओं की कमी के कारण किसानों की फसल जलती है एवं किसान को कोई मुआवजा भी नहीं दिया जाता मुआबजे के नाम पर चौथ वसूली की जाती है इसलिए लाइनों को तुरंत बदला जाए एवं भ्रष्ट अधिकारियों को वीआरएस दिया जाए अतः महोदय से अलीगढ़ के समस्त किसान अनुरोध करते हैं कि उपरोक्त मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए किसान हित में निर्णय लिया जाए अन्यथा भारतीय किसान यूनियन भानु आंदोलन के लिए मजबूर होगी ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर धर्मेंद्र सिंह नागेंद्र सिंह मनीष चौहान रवि ठाकुर ज्ञानेंद्र मिश्रा चंद्र पाल बघेल बंटी ठाकुर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।