(संवादाता बबलू खान) अलीगढ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद अलीगढ़ की ब्लॉक स्तरीय ऑनलाइन बैठक की गई। जिसमें अलीगढ़ जनपद के समस्त ब्लॉकों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई।डॉ0 राजेश चौहान (जिलाध्यक्ष) ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए समस्त भारत में 1 अगस्त 2022 को एक साथ सभी जगह अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों एवं जो वीर सैनिक भारत देश पर कुर्बान हुए हैं उन शहीदों की याद में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिससे भारत की नवीन पीढ़ी को अपने गौरवशाली देश के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्षों एवं बलिदानों से अवगत कराना तथा अपने सांस्कृतिक मूल्यों को समझने के लिए जन सामान्य एवं विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं हेतु वातावरण का सृजन करना है। देश की नवीन पीढ़ी को संस्कारवान बनाने मैं गुरु का प्रथम स्थान है। इसलिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इस कार्य में सबसे अधिक अपना योगदान देगा और देश की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत तक अमृत महोत्सव को मनाने के लिए जन जागरण करेगा। इसी क्रम में सुशील कुमार शर्मा (जिला महामंत्री) ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्ष – मंत्री प्रयेक न्याय पंचायत स्तर टीम बनाकर योजना बनाएं। इससे पूर्व में प्रदेश स्तरीय बैठक में सम्मिलित हो चुके संजय भारद्वाज, सुनीता चौधरी, मनोज कुमार वार्ष्णेय एवं उपेंद्र बघेल ने सभी ब्लॉक अध्यक्ष-मंत्रियों एवं अन्य पदाधिकारियों से अमृत महोत्सव मनाए जाने की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और बताया कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर टोली बनाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, वीर शहीदों एवं देश हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिवारों को इससे जोड़ा जाए, ग्राम प्रधानों गावँ के गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क कर अमृत महोत्सव कार्यक्रम में उनको सादर आमंत्रित कर सम्मानित किया जाए जिससे वे परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर सकें। अंत में जिला महामंत्री ने ब्लॉक अध्यक्ष-मंत्री को निर्देशित किया कि अगली बैठक ब्लॉक के अध्यक्ष मंत्री अपने ब्लाक कार्यकारिणी के साथ करेंगे उसमें अमृत महोत्सव के बारे में सबको अवगत कराएंगे वह न्याय पंचायत स्तर पर महोत्सव की तैयारी की समीक्षा कर जिला कार्यकारिणी को अवगत कराएंगे तथा बैठक के फोटो प्रस्तुत करेंगे। बैठक में समस्त विकास खण्डों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।