अलीगढ़ – महानगर के शाहजमाल रोरावर में शाहजमाल चौकी को रोरावर थाना बनाये जाने पर क्षेत्रीय जनता में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है । खुशी का श्रेय जनता थाना प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव को दे रही है। जी बताया जा रहा है कि रोरावर थाना क्षेत्र में लोगों को पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जो दर दर भटकने से भी हल नही होता था। मगर रोरावर थाना बनने से और यँहा थाना प्रभारी द्वारा हर मामलों का जल्द से जल्द हल किये जाने पर जनता काफी खुश है। थाना प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव एक नेक दिल और सच्चे,भावुक व्यक्ति है । जी हाँ आपको अवगत करा दें कि थाना रोरावर के शुभारंभ के बाद एक गरीब गर्भवती महिला थाने पहुंची घरेलू शिकायत लेकर । मगर घरेलू मामला तो तंगी का होता है । खाने तक को रुपये नही थे ।वही तंगी का झगड़ा तो वही पूरा मामला समझ कर रोरावर थाना प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने तुरंत अपनी जेब से 500 रू. निकाल कर उस महिला को दिए और कहा कि घर जाओ खाना बनाओ और खाओ खुश रहो । महिला खुश हो कर थाने से घर से चली गई। इसी प्रकार के कई मामले सामने आ रहे है। थाना प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव के इसी प्रकार के कार्यों को लेकर (सर्व समाज शिक्षा सेवा समिति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीस सर , राष्ट्रीय सचिव विनीत यादव ने अपनी टीम के साथ जा कर थाना प्रभारी के कार्यों से खुश हो कर थाना प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव का फूल मालाओं के साथ सम्मान किया। तो वही रोरावर थाना प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सभी साथियों का दिल से अभिवादन किया और कहा भविष्य में कभी भी समाज सेवा भाव से याद करना मैं आपके साथ खड़ा मिलूंगा हर अच्छे कार्य मैं आपका साथ देने पीछे नही हटूंगा क्योंकि हम भी थाना प्रभारी होकर भी तो समाज सेवा ही करते है। इस मौके पर रहीस सर,विनीत यादव,देवेश राज,भूपेश यादव,राजा भैया, आदि लोग मौजूद रहे ।