डा० तरूण ने खोली पैरों में जकड़ रही नसों को
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ – रामघाट रोड स्थित एस एन न्यूरो एवं स्पाइन सेंटर के न्यूरो सर्जन डॉ तरुण वार्ष्णेय ने लोकेश निवासी बुलंदशहर की रीड की हड्डी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर मरीज को दिया नया जीवन मरीज को काफी समय से चलने फिरने में दिक्कत एवं दोनों पैरों में कमजोरी की शिकायत थी मरीज के परिजनों ने काफी जगह दिखाया और बहुत सारी चीजें तीन से चार बार करवाई एम आर आई करवा रखी थी। मरीज के दोनों पैरों ने काम करना छोड़ दिया और बिस्तर पकड़ लिया तब परिजनों ने उसे लेकर बहुत से अस्पताल गए लेकिन सब जगह निराशा ही हाथ लगी कहीं कहीं खर्चा भी बहुत ज्यादा बताया या फिर दिल्ली रेफर के लिए बोल दिया गया अंत में परिजनों ने डॉ तरुण से संपर्क किया और अपनी एमआरआई दिखाई डॉ तरुण ने परिजनों को समझाया और रीढ़ की हड्डी d2 d6 का ट्यूमर बताया जिसमें नसों को जकड़ लिया था डॉक्टर ने पूरा ट्यूमर ऑपरेशन के द्वारा निकाल दिया और नसों पर दबाव हटा दिया ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है और चल रहा है इस ऑपरेशन में प्रियंका जैन एवं सहयोग रहा।