उत्तर प्रदेश अलीगढ़ – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद माननीय संजय सिंह जी के निवास पर मंगलवार को किये हमले की प्रदेश सचिव व सोशल मीडिया , प्रभारी अलीगढ़ मंडल रजत शर्मा ने इस घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि। यह घोटालों के विरुद्ध उठने वाली आवाज़ को दबाने की कायराना कोशिश है। संजय सिंह जी के दिल्ली स्थित आवास पर कालिख पोत दिया गया है। यह आवास महामहिम राष्ट्रपति जी के आवास के वेहद नजदीक है। दो दिन पूर्व श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दो करोड़ की भूमि को साढ़े अठारह करोड़ में खरीद पर, संजय सिंह जी के सवाल उठाने पर,भाजपा बौखला गयी है। भाजपा वाले नहीं चाहते कि उनके राज में हो रहे शर्मनाक घोटालों से कोई परदा हटाए । संजय सिंह जी के निवास पर हमला डरना धमकाने की नीयत से किया गया है ,लेकिन संजय सिंह भाजपा वालों की बंदर घुडकियों से डरने वाले नहीं है। संजय सिंह जी के ऊपर पहले से ही चौदह मुकदमे उत्तर प्रदेश सरकार ने लगा रखे हैं । भाजपा शासन के जंगल राज की हद यह है महामहिम राष्ट्रपति जी के निवास के निकट रहने वाले सांसद भी सुरक्षित नहीं है। यह मांग की जाती है कि संबधित अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाये।