जेवर की आरती का परिवार रो-रो कर मुख्यमंत्री से लगा रहा है न्याय की गुहार
यूपी जेवर – भारत में बुलंद भाजपा सरकार और भाजपा सरकार का नारा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के इस नारे के साथ बेटियों पर अत्याचार करने वाले अपराधियों के भी हौसले भी खूब बुलंद हैं भाजपा सरकार कितने भी बातें कर ले बेटी बचाने के लिए और प्रशासन कितनी भी शक्ति अपराधियों के ऊपर कर ले परंतु यह भी सत्य है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह बेटियों को नुकसान पहुंचाए बगैर नहीं रह पाते कुछ ऐसा ही ताजा मामला संज्ञान में आया है की उत्तर प्रदेश के जेवर कस्बे में अलावलपुर गांव के रहने वाले चरण सिंह की पुत्री आरती जो कि एक बीए की छात्रा है। और आरती पढ़ाई के साथ साथ अपने पिता के कामों में भी हाथ बटा कर अपना बेटी होने का धर्म निभा रही थी। जिसके चलते कुछ दिन पूर्व आरती अपने पिता के द्वारा घर पर एक परचून की दुकान पर बैठकर अपने पिता का हाथ बटाती है । जी हां हम आप को बता दे की 8 दिन पूर्व में गांव में रहने वाले तीन युवक शाम के समय शराब के नशे में धुत होकर दुकान पर आते हैं और दुकान पर खड़े होकर सामान मांगते हैं जिसके चलते आरती ने उन युवकों से यह कहा कि आप पर पहले के ₹200 उधार चल रहे हैं आप पहले उनका भुगतान कर दें उसके बाद नया उधार ले बस फिर क्या था उन लोगों को यह बात सुनकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और लड़की से गाली गलौज करते हुए यह कहने लगे कि हम तुझे देख लेंगे यह कहते हुए वह तीनों लोग वहां से चले गए कुछ घंटे बीत जाने के बाद वह तीनों युवक दोबारा से अपनी बुलेट पर सवार होते हुए तेज रफ्तार में आते हैं और दुकान के पास गैलरी मैं बैठी हुई आरती को जोर से गाड़ी से टक्कर मार कर उसे घायल कर देते हैं लड़की की चीख सुनकर लड़की के घरवाले और गांव के कुछ और लोग आ जाते हैं लड़की को इस अवस्था में देखकर जब लड़की के परिवार के लोग और गाँव के लोग जब उन तीनों युवकों को पकड़ लेते हैं तो उसमें से एक युवक फोन करके अपने और साथियों को बुला लेता है जिस पर कुछ ही समय के अंदर 50-60 लोग मौके पर पहुंच कर उन युवकों को बचाने के लिए आ जाते हैं और परिवार और गांव के लोगों से मार पीट करते हुए । उन तीनों लड़कों को छुड़ाकर ले जाते हैं जाते समय जब गांव वाले उनके पीछे भागते हैं तो उसमें से कुछ लोग फायर कर देते हैं और फायर करते हुए यह बोलते हैं कि अभी तो तुम्हारी एक लड़की को मारा है अगर तुमने हमारी शिकायत की और हमारे पीछे आए तो तुम्हारे बाकी भी बचे बच्चों को हम ऐसे ही मार देंगे और यह कहते हुए वहां से फरार हो जाते हैं। जब इसकी सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस में दी तो पुलिस काफी समय बीत जाने के बाद वहां पर पहुंचती है। और लडकी को अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा देती हैं । जिनके चलते लड़की को समय से इलाज ना मिल पाने और काफी ज्यादा चोट आने के कारण लड़की की मृत्यु हो जाती है। जब इस बात की सिकायत लेकर परिवार थाने में अपनी लडकी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराती हैं तो थाने में हत्या का मामला दर्ज ना करते हुए वलकि एक्सीडेंट की धारों में एफ आई आर दर्ज कर लेते हैं। और अब तक 8 दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम होती दिख रही हैं । और जब लडकी के परिवार वाले पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की बात करते हैं तो जेवर थाने की पुलिस अपनी नाकाम इमेज को छुपाने के लिए उल्टा लड़की के परिवार से आरोपियों के कहां पर छुपे होने का और उनके एड्रेस व सही लोकेशन को देने की बात कह कर लडकी के परिवार चलता कर देते हैं । लडकी के परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है और वह 8 दिन से लगातार थाने के चक्कर काट कर अपनी लड़की को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं पर भाई साहब यह तो जेवर थाने की पुलिस है जिनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं पर अपनी लडकी की हत्या से परेशान लड़की के परिवार वालों ने अब मीडिया से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।