उत्तर प्रदेश अलीगढ़ – जिस प्रकार कोरोना की लहर दिन प्रतिदिन कम होती दिख रही है। इसका मुख्य कारण सभी ने समय रहते कोरोना की वैक्सीन लगवा ली। और दूसरा कारण लोगों में भगवान के प्रति आस्था आज सोम प्रदोष के पावन उपलक्ष्य में दुबे की पड़ाव पर श्री नागेश्वर महादेव मंदिर पर रुद्राभिषेक हुआ। जिसमें श्री काष्णिं कल्याणं शक्तिपीठ के आचार्य यश भारद्वाज ने बताया कि सभी भक्त समय समय पर अपने घरों में भगवान शिव का जलाभिषेक व हमारे द्वारा रुद्राभिषेक कराये। इस मौके पर यजमान ललित वार्ष्णेय , जीवन वार्ष्णेय , गोपाल जी , भरत राज, सतीश, गोपाल वार्ष्णेय, हिमेश, संदीप मित्तल, मंदिर के पुजारी पवन भारद्वाज आदि शिव भक्त मौजूद रहे।