पृथ्वीराज चौहान जयन्ती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने 130 लोगो की जान बचाने के लिए किया रक्तदान
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने पृथ्वीराज चौहान जी की 872 वी जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया जिस के उपलक्ष में ठाकुर मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सभागार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां रक्तदाताओं ने 130 लोगो की जान बचाने के लिए रक्त दान किया । रक्तदान का शुभारंभ मुख्यातिथि शिक्षक विधान परिषद सदस्य डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर एवं पृथ्वीराज चौहान जी चित्र पर फूल माला पहनाकर और दीप प्रज्वलित कर किया मुख्यातिथि डॉ मानवेन्द्रसिंह ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस कोरोना के समय में आपके द्वारा किया गया रक्तदान सेकड़ो लोगो की जान बचाएगा जो कि पृथ्वीराज चौहान जी को सच्ची श्रद्धांजलि है जिलामहासचिव हेमन्त सिंह गुड्डू ने पृथ्वीराज चौहान जी इतिहास को लोगो के समक्ष रखा उन्होंने बताया कि 13 वर्ष की आयु से मृत्यु तक विदेशी मुस्लिम आक्रांताओ से हिन्दू धर्म एवं समस्त जातियो को बचाने के लिए संघर्ष किया जिलाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ज्योतिषियों ने जन्म के समय ही पृथ्वी पर राज करने वाला बताया था इसलिए इनका नाम पृथ्वीराज पड़ा और वह वीर, बहादुर एवं शब्दभेदी वाण चलाने में माहिर थे इसलिए चंद्रवरदाई ने कविता के रूप में कहा “चार बांस चौबीस गज ,अंगुल अष्ट प्रमाण ता ऊपर सुल्तान है मत चूके चौहान” यह सुनकर पृथ्वीराज चौहान ने शब्दभेदी बाण से गौरी के सर को धड़ से अलग कर दिया करनी सेना के जिलाध्यक्ष तरुण चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान इतने दयालु थे कि मोहम्मद गौरी को 17 बार युद्ध में हराने के बाद भी बंदी बना कर छोड़ दिया था महानगर अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी कहा कि आज हमारे युवाओं को महापुरुषों के इतिहास से कुछ सीखना चाहिए हम लोग अपने ही लोगों को पीछे खींचने में लगे हैं हमे एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए महानगर अध्यक्ष युवा सौरभ तोमर ने बताया कि अलीगढ़ में जहरीली शराब से सेकड़ो लोग मर गए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ गांव गांव जाकर लोगो को शराब छोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी और मुख्य चौराहों पर शराब से होने बाले नुकसान को समझाएगी जैकी ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 9 मई महाराणा प्रताप जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता था किंतु इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर के कारण 9 मई को रक्तदान नहीं कर सके किंतु आज 40 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर रक्त कोष को बढ़ाया है । जिलाध्यक्ष वीरांगना प्रतिभा राघव ने अनुरोध किया कि लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए क्योंकि ऑक्सीजन की कमी से बहुत लोगों की मृत्यु हुई लेकिन रक्त की कमी से मृत्यु न हो इसके लिए हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ महासचिव आर के सिंह ने किया रक्तदान में डॉ अनूप राघव,लोकेश जादौन,अखिलेश तोमर,कृष्णा ठाकुर,राहुल सिंह,राकेश सेंगर ,अंकित चौहान ,देवेन्द्र सिंह एडवोकेट, सुनील सिंह पुष्पेंद्र ठाकुर,संदीप चौहान गुलवीर सिंह,सनी ठाकुर,गौरव सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,राहुल चौहान,जितेन्द्र सिंह, संदीप तोमर,दीपक कुमार ,तरुण प्रताप,सोनू ठाकुर,प्रज्ञवीर सिंह,शीलू ठाकुर ,विवेक प्रताप,श्रीपाल चौहान, प्रमोद चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।