अलीगढ – उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा आज मैरिस रोड स्थित अयोध्या कुटीर पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया l पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोपाल मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में व्यापारियों की दयनीय स्थिति के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार दोषी हैं l उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए गलत फैसलों एवं उदासीनता के कारण आज पूरे देश उद्योग व्यापार ठप्प् हो चुके हैं l उद्योग व्यापारों के ठप्प् होने के कारण मजदूर और व्यापारी वर्ग पूर्ण रूप से हाशिये पर आ चुका है l व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं l इसलिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा एक पहल की जा रही है l प्रकोष्ठ द्वारा कैंप लगाकर व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा l महानगर अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि नोटबंदी, जी एस टी एवं कोरोनाकाल से त्रस्त होकर कुछ व्यापारी आत्महत्या करने को और कुछ व्यापारी अपनी समपत्ति बेचकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हुए हैं l प्रदेश महासचिव गौरव गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही किसानों, मजदूरों एवं व्यापारियों के हित में कार्य करती आई है l अत् इन कैम्पों के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं का संबंधित विभागों से वार्ता करके निराकरण कराया जायेगा l उन्होंने बताया की प्रत्येक शनिवार और रविवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक अयोध्या कुटीर पर कैंप का आयोजन किया जायेगा l इस अवसर पर विवेक बंसल, एस एम सेरोज़, गौरव शर्मा, ज्ञानेश कुमार ज्ञानी, जयप्रकाश, ठाकुर सुमित कुमार, नितेश कुमार आदि उपस्थित थे l