उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन ने सरकार के 1 जून से अनलॉक में सभी व्यवसाय को मंजूरी दे दी गई है। पर सरकार ने जिम संचालकों को अनलॉक में शामिल नहीं किया है । जिसको लेकर जिम एसोसिएशन नाखुश हैं । अलीगढ़ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष तस्लीम मुख्तार ने कहा कि आज 50 दिन के करीब हो गए 14 अप्रैल से जिम बंद है। सरकार को जिम इंडस्ट्रीज के बारे में भी सोचना चाहिए 90 परसेंट जिम किराए की जगह पर चल रहे हैं। किराया लगभग 20 से 40 हजार पर मंथ तक है ऊपर से बिजली का बिल पिछली बार लॉकडाउन में सरकार ने बिजली के बिल माफ करने की बात कही थी परन्तु उसके बाद भी बिजली विभाग ने जिम संचालकों को बिजली के बिल भेज दिए थे । तब लोगों ने कर्जा करके बिल जमा किया था। इस बार भी कुछ ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो रही है। सरकार की गाइड लाइन में बाजार फैक्ट्री आती हैं । और अन्य कार्य आते है। लेकिन जिम नहीं बॉडी बिल्डिंग के महासचिव डॉ प्रशांत शर्मा ने कहा सरकार को गाइडलाइन देकर जिम खोलने की आर्डर तुरंत देनी चाहिए जबकि व्यायाम करने से इंसान फिट और तंदुरुस्त रहता है। निरोगी रहता है मिस्टर यूपी फैजान अंसारी ने कहा व्यायाम ना करने से इंसान अपने आप को कमजोर महसूस करता है । ऑनलाइन मीटिंग में अनेकों जिम संचालक मौजूद रहे रॉक जिम से ललित शर्मा ,यूनिवर्सल जिम विवेक गौतम , फिटनेस वर्ल्ड जिम जावेद खान, द किंग जिम ताजुद्दीन ओजोन, जिम आबिद खान, इम्तियाज खान ,काशिफ खान ,उमर दराज, सुशांत सक्सेना ,रजनेश गौतम ,अजय खन्ना, तनुज शर्मा ,अल्ताफ राजा ,शोएब खान , आदि जिम संचालक मौजूद रहे।