उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) – कोविड – 19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीब और जरूरतमंदो परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह की अवधि तक राशन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा और जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके लिए सरकार द्वारा अभियान चलाकर उनके राशन कार्ड बनाते हुए उन्हें तत्काल राशन उपलब्ध कराए जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। जिसके संबंध में प्रदेश के सभी जिलों की समस्त मंडलायुक्त और समस्त जिला अधिकारी को अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार द्वारा आदेश जारी कर जून से अगस्त तक सभी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण करने का आदेश जारी किया गया है ।