उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गभाना तहसील के एक गाँव में रक्तदान शिविर का शुभ आरंभ डॉ. डी के वर्मा , डॉ. सुनील कुमार, डॉ. निशा शर्मा, प्रेमपाल, विशाल वार्ष्णेय, रमेश चंद्र, चौधरी अजय सिंह जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।इसमें अलीगढ़ से लाइफ केयर ब्लड बैंक की टीम और उनके स्टाफ डॉ. मनेन्द्र शर्मा, रमा चौहान, दीपक कुमार, सचिन, मनोज का सहयोग रहा। इसी के साथ देहदान कर्तव्य संस्था से डॉ. डी के वर्मा, हैंड्स फॉर हेल्प से डॉ. सुनील कुमार, विशाल वार्ष्णेय, थैलेसीमिया सोसायटी से विनय शर्मा, रमेश चंद्र, सत्यमन मानव सेवा संस्थान से चौधरी अजय सिंह, प्रेमपाल, सुशीला, डॉ. आकांक्षा सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, मदन पाल सिंह, चेतन सिंह, योगी, भुवनेश आदि का सहयोग रहा। इसी के चलते लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान करने में हिस्सा लिया । इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई इसे के साथ लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक अलीगढ़ की टीम द्वारा रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान करने के लिए आगे आए – उर्मिला, ओमपाल, रविन्द्र, अमित, कर्मवीर, सुरेंद्र, भोला, मुकेश, संज्ञा, नरेंद्र, अनिल, रघुवीर, गिर्राज, यतेंद्र, पूजा, नीलम, जिंशू, सुरेंद्र, टीटू, मदन मोहन, दिनेश, धर्मेंद्र, विनोद, धीरज आदि ने रक्तदान किया।