उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव”सशक्त महिला,सशक्त समाज”के साथ बड़ी धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।मुख्य अतिथि डॉ. लकी गुप्ता प्राचार्या, टीकाराम कन्या महाविद्यालय,विशिष्ट अतिथि रोटेरियन रीमा सिंघल,तूलिका अग्रवाल व राहुल सैनी,अध्यक्षा आशा देवी,चैयरमैन दीपक गोयल,डॉ गौतम गोयल,रितिका गोयल रहे।इस अवसर पर एम एस एम इ के अंतर्गत फायर सेफ्टी पर कोर्स के संचालन का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया ।महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।शिवानी सारस्वत ने छात्र कल्याण समिति के कार्यों का उल्लेख किया। प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने महाविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।डॉ विवेक मिश्रा ने ज्ञान सामाजिक सरोकार के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।अतिथियों ने कक्षा में सर्वोच्च स्थान लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों,साहित्यिक, सांस्कृतिक,खेल प्रतिभाओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कोविड 19 के दौरान शिक्षण स्वरूप पर डॉ बीना अग्रवाल ने प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा डॉ ललित उपाध्याय के मुख्य संपादन में प्रकाशित वार्षिक पत्रिका “ज्ञान पुष्प” 2020-21 के 12 वें अंक का विमोचन किया गया।डॉ ललित उपाध्याय ने ज्ञान पुष्प पत्रिका का विस्तृत परिचय दिया।विशिष्ट अतिथि तूलिका अग्रवाल ने औपचारिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा पर बल दिया।रीमा सिंघल ने महिला सशक्तीकरण पर अपनी बात रखी।मुख्य अतिथि डॉ लकी गुप्ता प्राचार्या ने कहा कि सशक्त महिला से ही सशक्त समाज बनता है। उन्होंने पुरुषो को महिला सशक्तीकरण की रीढ़ बताया। अंत में चेयरमैन दीपक गोयल ने माताजी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीया स्वराज्य गोयल के महिला सशक्तीकरण के कार्यो को प्रेरक बताया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष अवि प्रकाश मित्तल,दीपा मित्तल,प्रबंधक मनोज यादव,नरेंद्र गौतम सहित ज्ञान आईटी आई के प्रधानाचार्य,अनुदेशक,विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।सांस्कृतिक समिति का संयोजन डॉ मुक्ता वार्ष्णेय, मंच संचालन वर्धा शर्मा व डॉ नीलम सिंह ने किया।