उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उड़ान सोसायटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन व सखी वन स्टॉप सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में मॉडर्न पब्लिक स्कूल लोको कॉलोनी पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्यवक वंदना शर्मा, वन स्टॉप सेन्टर से प्रीति राजपूत व सोनम मलिक ने सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ मारपीट, रास्ते में लड़कियों के साथ छेड़छाड़,घरेलू हिंसा,एसिड अटैक,लैंगिग अपराध एवं दहेज उत्पीड़न जैसी घटनाओं की उत्पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे परामर्श,चिकित्सा सुविधा, तत्काल पुलिस, विधिक सहायता, रेस्क्यू वैन,महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी एव कौशल विकास प्रशिक्षण का लाभ मिलता है।इसके साथ ही चाइल्ड लाइन अलीगढ़ द्वारा सीमा भारती, रेखा सिंह व निर्मल गुप्ता ने चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जानकारी दी । उन्होंने उपस्थित लोगों को 1098 की सेवाएं जैसे, गुमशुदा बालक,आश्रय सेवा,परामर्श सेवा, परिवार वापसी, शोषण से बचाव ,भटकता हुआ, दुखी या बीमार, घायल या परेशान,परिवार से बिछड़ा हुआ , सताए हुए बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों के विषय में जागरूक किया। कार्यक्रम में 45 महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया।