स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने मोहनलाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय के लिए क्या कहा देखिये खास खबर
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जिला मोहनलाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दोरान अस्पताल में सीएमओ डॉक्टर बी.पी सिंह कल्याणी और महिला अस्पताल की सीएमएस रेणु शर्मा भी मौजूद रहे। इसके तहत अस्पताल में मरीजों के लिए कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए उसकी जानकारी ली और कोविड वैक्सीन अब तक कितने स्वास्थ्य कर्मियों को लग चुका है। इसके बारे में भी पूछा निरीक्षण के दोरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात की और गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहला बच्चा लडका होने पर ₹5000 तथा पहला बच्चा लड़की होने पर ₹7000 सरकार द्वारा योजना के तहत दिए जा रहे हैं । स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि मरीजों से स्टाफ द्वारा कैसा व्यवहार प्रतीत होता है इसके लिए उन्होंने गर्भवती महिलाओं से बात करी और इसके दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती महिलाओं को माँ बनने की खुशी में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रत्येक महिलाओं को 100 से 200 अपने द्वारा पुरस्कार के रूप में दिए । उन्होंने प्रतीक वार्ड में जा कर सभी महिलाओं से बातचीत करते हुए पूछा कि अस्पताल में भर्ती के दोरान उनसे स्टाफ द्वारा किसी की कोई पैसे या अन्य कोई डिमांड तो नहीं की जा रही है। और समय से खाना पीना साफ सफाई व उनके बेड की बेडसीट समय रहते हुए कार्य किया जा रहा है या नहीं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने मीडिया से बात चीत करते हुए जिला महिला अस्पताल की सीएमएस रेणु शर्मा और सभी स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा निरीक्षण करने के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई और मरीजों द्वारा उनक किसी प्रकार की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई और साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं वह सभी योजनाएं समय से मरीजों को मिल पा रही हैं जिससे मरीजों में काफी उत्साह देखने को मिला और सीएमएस द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जो उन्हें अस्पताल में कमियों के बारे में बताया गया है उसे वह जल्द से जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान