उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त चिकित्सालयों पर ध्वजारोहण किया जा रहा है इसी क्रम में मोहनलाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय में में ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही सीएमएस डॉ रेनू शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों को भी फूल, झालर से सजाया गया है। गणतंत्र दिवस के पर्व को लेकर सभी जगह धूम मची दिखाई दी। कलेक्ट्रेट समेत पुलिस परेड ग्राउंड, विकास भवन, नगर पालिका, जिला पंचायत, जिला अस्पताल,बीएसए कार्यालय, जिला महिला अस्पताल तथा प्राइवेट कार्यालयों को सजाकर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में डॉ रेनू शर्मा द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन लॉन्चिंग में सहभागिता के लिए नीलम ,मनोज यादव, राजेंद्र चौधरी,सुरजीत कुमार आदि स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान