उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मसूदाबाद स्थित एस०एन० हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर डा० तरून वार्ष्णेय ने 40 वर्षीय मरीज बंटी सिंह निवासी गोंडा की ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया। मरीज को काफी दिनों से सिर दर्द और दिखने में परेशानी थी। उसकी आंखों की रोशनी लगातार कम हो रही थी बहुत जगह दिखाने पर मरीज के ब्रेन ट्यूमर की जांच में पुष्टि हुई और उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन वहां इस विधि से ट्यूमर का ऑपरेशन का खर्चा मरीज बहन नहीं कर सकने के कारण अंत में परिजनों ने डॉक्टर तरुण वार्ष्णेय से संपर्क किया जिन्होंने दिमाग से पिट्यूटरी ग्रंथि के ट्यूमर की पुष्टि की और दूरबीन विधि से ऑपरेशन की सलाह दी। सब बात समझाकर मरीज की नाक के रास्ते दूरबीन विधि से ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन के बाद मरीज एकदम स्वस्थ है और आंखों की रोशनी भी वापस आने लगी है यह ऑपरेशन इस विधि से अलीगढ़ में पहली बार न्यूरो सर्जन डॉक्टर तरुण वार्ष्णेय द्वारा किया गया इसमें डॉक्टर उद्धव मित्तल, डाक्टर अभिनव गुप्ता का सहयोग रहा।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान