उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय बाल एवं महिला विकास समाज सुधार समिति द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस बालिका सम्मान समारोह का आयोजन एस के इंटर कॉलेज भुजपुरा अलीगढ़ पर संस्था के अध्यक्ष मरियम फातमा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति पंजीकृत के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद थे इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मरियम फातमा ने कहा कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है और यह दिवस पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है इसका उद्देश्य है कि हम बालिकाओं के अधिकारों उनके स्वास्थ्य और शिक्षा देने के लिए सुरक्षित वातावरण बनाया जाए समाज में बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जाए हम सब का लक्ष्य होना चाहिए कि हम बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा दिलाने में उनकी मदद करें और इसी उद्देश्य से हमारी संस्था अलीगढ़ मैं ऐसे क्षेत्रों में कार्य कर रही है जहां पर शिक्षा का अभाव है और लड़कियों को शिक्षा हासिल करने के लिए परेशानी आती है हमारी हर संभव मदद रहती है कि हम ऐसी सभी लड़कियों के घर तक पहुंचे और उन्हें शिक्षा हासिल कराने में मदद करें उन्होंने कहा कि अगर बालिका पढ़ी लिखी होंगी तो समाज मैं अपने आप ही सुधार हो जाएगा उसके साथ हमारा घर शहर प्रदेश और देश खुशहाली की तरफ बढ़ता रहेगा उन्होंने कहा कि आज माता पिता को चाहिए कि वे बेटे और बेटी में कोई फर्क ना समझे और लड़कियों को शिक्षा दिलाने में उनकी मदद करें उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं शिक्षा हासिल करने के लिए हमारी संस्था ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं एवं निशुल्क शिक्षा देने के लिए हमारी संस्था कार्य कर रही है इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाबा फरीद आजाद ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज बालिका दिवस है और भारत के संविधान ने सबको वह अधिकार दिया है कि कोई भी इस देश के बड़े पद पर पहुंच सकता है उन्होंने कहा कि हम सबको बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए उनकी सुरक्षा के लिए सबको जागृत करना चाहिए और हम भारतीय बाल एवं महिला विकास समाज सुधार समिति के कार्य की सराहना करते हैं कि वह बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य और उनके अधिकारों के जागरूकता करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाती है उन्होंने कहा कि आज बालिकाएं किसी से कम नहीं है बल्कि वह पढ़ लिखकर इस देश की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी बनी हुई है हमें उन्हें अवसर प्रदान करने चाहिए इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मरियम फातमा ने सभी अतिथियों एवं बालिकाओं का स्वागत किया इस अवसर पर मरियम फातमा बाबा फरीद आजाद अनम अजीज आरीन सानिया आलिया अनम अलाउद्दीन साबरी मंतशा नेहा कुमारी संगीता अल्फिशा इकरा सफिया सोफिया इरम फरीन सिमरन आलीमा हिबा अल्फिया अल्फिशा आदि मौजूद रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन