-आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन लगाया, कंडोम व छाया का वितरण हुआ
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार को सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस दौरान डॉक्टर एस.पी सिंह ने खुशहाल परिवार दिवस का उद्घाटन किया । उसके साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ नर्स से परिवार कल्याण के बारे में क्या-क्या सुविधा दी जा रही है । इसके बारे में जानकारी प्राप्त की और लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छोटा परिवार-सुखी परिवार के स्लोगन को चरितार्थ करने की अपील की गई। गुरुवार को हुए खुशहाल दिवस में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस बीच 300 आईयूसीडी, 95 पीपीआईयूसीडी और 290 अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन को लगाया गया। 1078 छाया, 1345 माला- एन, 10194 पैकेट कंडोम और जिसमें 129 महिला नसबंदी व 05 पुरुष नसबंदी की गई। परिवार नियोजन के नोडल एस.पी सिंह ने बताया कि आशा गृह भ्रमण के दौरान लक्षित समूह के उन दंपत्ति को चिन्हित किया, जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं। डीसीपीएम कमलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि सीएचओ व आशाओं ने काउंसलिंग से लेकर बास्केट ऑफ च्वॉइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया। इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर भ्रान्ति भी दूर की गई। सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता व प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, साथ में साधनों को उपलब्ध भी कराया गया। इच्छुक दंपत्ति का प्री-रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस मौके पर जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ भी मौजूद रहीं।परिवार नियोजन स्पेशलिस्ट महरोज तसलीम सिद्दीकी ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की इस अनूठी पहल में भी आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग की गई। परिवार नियोजन के साधनों को बांटकर खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया गया। शहरी क्षेत्र की अर्बन पीएचसी बन्ना देवी पर खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर परिवार नियोजन के नोडल एस.पी सिंह, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अकबर खान, फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर वैभव मिश्रा, सुप्रीम कुमार सागर डिविजनल कोऑर्डिनेटर, पीएसआई संस्था से उमम फारूक सिटी मैनेजर आदि सभी मौजूद रहे।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान