डॉ.विभव वार्ष्णेय ने मरीजों के लिए लगाया कैम्प,बांटे न्यूट्रिशियन्स और किया चेकअप
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल का अलीगढ़ में शुभागमन हो रहा है जबकि उनके द्वारा देखे गए सपने को साकार करते हुए शहर में कुछ एन जी ओ अपनी तरफ़ से कोई भी कोर कसर बकाया नहीं छोड़ रहे।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल का भी सपना है कि भारत देश के अन्दर टी.बी.की बीमारी को हराया जाए जबकि शायद उनकी इसी सकारात्मक सोच को अमलीजामा पहनाते हुए अलीगढ़ में लक्ष्मी वेलफेयर सोसायटी निरन्तर प्रयासरत है।इधर इसी श्रंखला में महामहिम राज्यपाल के आने से पूर्व उनकी सकारात्मक सोच से प्रेरित होकर रविवार को जब द होप क्रिटिकल केयर पर एक कार्यक्रम रखा गया तब यहां उपस्थित टीबी के लगभग दर्जन भर से भी ज्यादा मरीजों ने नासिर्फ लक्ष्मी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों को बल्कि उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को भी साधुवाद दिया।जानकारी के अनुसार लक्ष्मी वेलफेयर सोसायटी ने टीबी की बीमारी को हराने की मुहिम में अपना योगदान देते हुए लगभग सौ से भी ज्यादा मरीजों को गोद लिया है जबकि इनके रूटीन चेकअप के अलावा इन सभी के लिए कैम्प लगातार खाने पीने के पोषक तत्वों की सामग्री का भी वितरण कराया जाता है और इसी श्रंखला में सोसायटी के अध्यक्ष औऱ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.विभव वार्ष्णेय ने रामघाट रोड स्थित द होप क्रिटिकल केयर सेंटर पर शिविर लगाकर नासिर्फ ऐसे मरीजों का चेकअप किया बल्कि इन मरीजों के सभी परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।इस दौरान यहां मरीजों को पोषक तत्वों से जुड़े खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया जिसके प्रतिउत्तर में टीबी के मरीज रिया कोमल व दिनेश के अलावा अन्य मरीजों ने भी सभी का कृतज्ञ आभार व्यक्त किया औऱ कहा कि सोसायटी के सचिव कमलकांत व कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता अपने अध्यक्ष डॉ.विभव वार्ष्णेय व उनकी टीम के साथ मिलकर भारत से टीबी को हराने के महामहिम राज्यपाल के सपने को साकार कर रहे हैं।टीबी के रोगियों को न्यूट्रिशियन्स के वितरण अथवा इनके रूटीन चेकअप के लिए द होप क्रिटिकल केयर सेंटर पर रखे गए हैल्थ कैम्प में यहां पुलिस लाईन के मेडिकल ऑफ़िसर डॉ.अभिषेक गुप्ता और द होप के सीएमएस डॉ.अनूप गुप्ता,वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.डी.के.वर्मा के अलावा कल्प सोसायटी की अध्यक्ष कल्पना पण्डित,टीबी डिपार्टमेंट के समन्वयक पीयूष अग्रवाल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन