गौशाला प्रभारी कृष्णा गुप्ता ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
अलीगढ़ – गौशाला में श्री गौमाता सेवा समिति के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गौभागवत कथा का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया जा रहा है। जिसका रसपान सुविख्यात आचार्य पं० श्रीराम बल्लभा धीश के मुखारविंद से करायी जाएगी। जिसकी आज पत्रकार वार्ता गौशाला नगला मसानी में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष अभिराम गोयल, प्रभारी कृष्णा गुप्ता, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लक्ष्क्षो ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला में इस गौभागवत कथा कराने का मुख्य उद्देश्य गौशाला में गौ संवर्धन की व्यवस्था 1 वर्ष के लिए की जाती है हमारी इस गौशाला में 650 के करीब गोवंश हैं जिसको सरकार के बिना अनुदान के भरण पोषण किया जाता है सिर्फ गौभक्तों के द्वारा दान से पूर्ति की जाती है इसमें 26 तारीख दिन शनिवार को 11:00 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कि गांधीवाडा, कन्वरी गंज, कटरा, घुडिया बाग, देहली गेट, होते हुए गौशाला पहुंचेगी उसी दिन से गौशाला में गौभागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होगा। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित अभिराम गोयल, प्रदीप गंगा, लक्ष्मी नारायण, दिनेश डिब्बा, श्याम सुंदर, राजेंद्र कॉल, सुभाष माहेश्वरी, दीपक गुप्ता, रमेश कुटि, राजेंद्र गुप्ता, नूतन लॉक, महेंद्र पाल, कृष्णा गुप्ता, विशाल आदि मौजूद रहे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा