उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जीटी रोड स्थित रॉयल रेजिडेंसी में नगर निगम बोर्ड का विशेष अधिवेशन महापौर मोहम्मद फुरकान की अध्यक्षता में हुआ। बोर्ड के विशेष अधिवेशन में नगर निगम वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट को बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया। अधिवेशन की शुरुआत नगर निगम बोर्ड के 3 साल के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर महापौर और पार्षदों के सम्मान के साथ शुरू हुआ। मगर 2 घण्टे की सदन में बैठक के दौरान एकाएक एएमयू में प्रधानमंत्री के संबोधन की तारीफ कुछ नामचीन भाजपा पार्षदों ने कर दी। इस पर बसपा पार्टी के पार्षदो ने आना कानी की और सदन में जमकर हँगामा हुआ गली गलौच के साथ कुर्सियाँ फेंकी गयी। होटल रेजीडेंसी में बोर्ड की मीटिंग हुई। जिसमें पार्षदों में जमकर खींचतान व नोंकझोक हुई। पार्षद मुशर्रफ हुसैन ने आरोप लगाया कि जब उनके बोलने का नंबर आया तो वह एएमयू में प्रधानमंत्री के संबोधन के समर्थन में बोल रहे थे। लेकिन भाजपा पार्षदों ने उनके साथ अभद्रता कर दी। मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि भाजपा पार्षदों को देश के प्रधानमंत्री की तारीफ सुनना गवारा नहीं हुआ और उन्होंने उनके साथ अभद्रता कर दी। बोर्ड अधिवेशन में महापौर मो. फुरकान नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह और अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने संयुक्त रूप से सभी पार्षदों का माल्यार्पण शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से महापौर को बोर्ड के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सम्मानित करते हुये बधाई दी।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा