उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आम आदमी पार्टी ज़िला अलीगढ़ का प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला अध्यक्ष परवेज़ अली खान के नेतृत्व में पालीमुकीमपुर में मृतक बबलू के परिवार से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की, प्रतिनिधि मंडल के साथ उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह भी उपस्थित रहे। घटना के विषय मे पूछे जाने पर मृतक की बहन तथा मामले की चश्मदीद गवाह ने बताया कि 14 दिसम्बर की सायं लगभग 07 बजे गांव के नामजदों ने बबलू पुत्र राजकुमार को बहाने से अपने घर ले जाकर चाकुओं से गोद दिया तथा बबलू को मरा समझकर घर के दरवाजे पर फेंक कर भाग गए जिसको परिवार के अन्य सदस्यों व पुलिस की सहायता से अलीगढ़ मेडिकल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । दहशतजदां परिजनों ने अपनी सुरक्षा को खतरा बताते हुए मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मृतक बबलू की पहली पत्नी से दो छोटे छोटे बच्चे हैं तथा वह स्वयं किडनी के संक्रमण से ग्रस्त हैं जिसके कारण उन्होने अपनी बहन की शादी अपने पति से कराई थी लेकिन जिस दिन दुल्हन घर आई उसी दिन ही गांव के नामजदों ने बबलू की हत्या कर दी। पीड़ित परिवार से व थाना प्रभारी से हुई बातचीत के आधार पर जिला अध्यक्ष परवेज़ अली खान ने कहा कि शीघ्र से शीघ्र सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये, भयभीत परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए तथा मृतक की बीमार पत्नी का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाये व परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष परवेज अली खान, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम, खैर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश कुमार सूर्यवंशी, एससीएसटी के जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन