अलीगढ़ – विगत रविवार को रेलवे रोड स्थित छोले भटूरे वाले की दुकान के सामने से एक शातिर युवक बड़ी ही फिल्मी स्टाइल में युवती का फोन चुरा कर भाग निकला,तथा युवती ने इस मामले में थाना गांधी पार्क में अपनी तहरीर दर्ज कराई थी। घटना के 6 दिन बाद भी जब कोई कार्यवाही का पता नहीं चल पाया तो युवती ने शनिवार को अलीगढ़ के कप्तान से मदद की गुहार लगाई। पीड़ित युवती का कहना है कि वह तीन बार गांधी पार्क थाने के चक्कर लगा चुकी है किंतु वहां से उनको उनकी कार्यवाही का कोई भी विवरण प्रदान नहीं किया जाता,तथा हर बार यह कहकर लौटा दिया जाता है कि आप की कार्यवाही जारी है। इसी मामले में पीड़ित युवती यामिनी ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष यह मामला प्रस्तुत किया। तथा पीड़ित के भाई राम सारस्वत ने बताया कि उन्होंने कई बार गांधी पर थाने में फोन कर के भी जानना चाहा कि क्या कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, किंतु वहां से कोई भी संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिला। राम सारस्वत ने बताया कि आज यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया है उम्मीद है कि कप्तान साहब कार्यवाही कर मोबाइल फोन वापस दिलाने तथा उस युवक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करेंगे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन