उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दया फाउंडेशन ने शक्ति नगर गूलर रोड़ अपने निजी कार्यालय पर आज अपना 7 वाँ स्थापना दिवस मनाया। दया फाउंडेशन के सस्थापक राहुल नवरत्न का आज 35 वाँ जन्मदिन भी है। और दया फाउंडेशन का स्थापना दिवस भी है। तो राहुल नवरत्न ने मलिन बस्तियों के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। जिसमें बंजारा बस्ती , शक्ति नगर में शिवराज नगर मिनी बिहार , सारसौल मलिन बस्ती के छोटे बच्चे मौजूद रहे। जिसमें सरकार की कोरोना की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुये। पहले तो भी बच्चो के हाथों के सेनेटाइज कराये गये। और सभी बच्चों को मास्क लगाया गया।दया फाउंडेशन की महिला सेल अध्यक्ष नीलू पचौरी ने सभी बालकों को स्वेटर पहना कर व उनको भोजन कराया. इस कार्यक्रम में सरदार मुकेश सैनी एडवोकेट , नीलू पचौरी , सौर्य पचौरी , ग़ोविंद नवरत्न , कनिका नवरत्न , विमला महत्ता , संजय कुमार एडवोकेट , रचना गुप्ता , दीपा वार्ष्णेय , राजकुमार गुप्ता , नमन वार्ष्णेय , प्राची वार्ष्णेय , आचार्य गिर्राज किशोर भारद्वाज , मिंटू गुप्ता , नीलू गुप्ता, गौरव वर्मा, विनीत गुप्ता , मयंक पंडित, मुकुल वार्ष्णेय, प्रियंका सक्सेना , राज सक्सेना , सुमित शोब्बो , विक्रांत गर्ग , प्रांजुल गर्ग , ऋषभ गर्ग आदि उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन