उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कला उत्सव श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में दिनांक 3 दिसंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुश्री दीप्ति वार्ष्णेय द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें श्री टीकाराम इंटर कॉलेज, महेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज, चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज, विष्णुपुरी गृह निर्माण समिति इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, आदर्श भारती कलुवा इंटर कॉलेज अलीगढ़ । समस्त कार्यक्रम का निर्णय निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया। निर्णायक मंडल में श्रीमती डॉ. इंदू सिंह श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या, रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका चौरसिया, उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती कामिनी जैन उपस्थित रही।
कला उत्सव के परिणाम घोषित किए गए विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का जिला स्तर पर चयन हुआ। जिसमें संगीत गायन में कुमारी सोनी श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज से संगीत वादन में कुमारी गार्गी वर्मा श्री टीकाराम कन्या इंटर से। नृत्य में महेश्वर इंटर कॉलेज से आशी सिंह तथा दृश्य कला में बालिका वर्ग से श्री टीकाराम इंटर कॉलेज की छात्रा कनिष्का अग्रवाल एवं बालक वर्ग में सुरजल एसएमबी इंटर कॉलेज से रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन