उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ग्यारहवें राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर ज्ञान महाविद्यालय द्वारा ऑर्गन डोनेशन इंडिया फाउंडेशन जिएंट्स वेलफेयर फाउंडेशन मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन शक्रवार देर रात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ कमल जैन निदेशक रीसायकल लाइफ मुंबई ने अंगदान को महादान बताते हुए कहा कि दुनियां के सभी धर्म मानव जीवन को बचाने के सिद्धांत में विश्वास करते है।एक व्यक्ति के अंग 8 लोगों की जान बचा सकते है।विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता लाल गोयल चेयरमैन ऑर्गन डोनेशन इंडिया फाउंडेशन मंगलोर ने कहा कि एक व्यक्ति आंखों के कॉर्निया,लंग्स,हृदय,लिवर,पैंक्रियाज,किडनी व स्किन का दान कर सकता है।उन्होंने लोगों से अपील की कि हम घर घर में अलख जगाएं।नार्थ जोन के अध्यक्ष डी पी शर्मा ने मथुरा,अलीगढ़,आगरा व गाज़ियाबाद में अंगदान जागरूकता के कार्यक्रमो की विस्तार से चर्चा की।उन्होंने ज्ञान महाविद्यालय परिसर को ग्रीन लाइट से रोशन कर अंगदान के प्रति जागरूकता के संदेशों की सराहना की।रोटेरियन कृष्ण दयाल अग्रवाल ने भी अंगदान के महत्व को इंगित किया।व्यवसायी प्रतुल अग्रवाल व उनकी माता जी द्वारा अंगदान की घोषणा किए जाने के अनुभव साझा किए। पी डी सी लता गोयल ने अंगदान जागरूकता में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की।एडवोकेट रमेश चंद्र शर्मा ने अंगदान से जुड़े कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला।रोटेरियन डॉ सुदीप कुमार मुदबदरी कर्नाटक ने बताया कि अंगदान के लिए स्कूल,कॉलेज के युवाओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए चैयरमैन ज्ञान महाविद्यालय रोटेरियन दीपक गोयल ने कहा कि रैलियों,निबंध,चित्रकला,पेंटिंग्स,क्विज,नुक्कड नाटक आदि के माध्यम से अंगदान के संदेश को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।कार्यक्रम का संचालन जॉइंट्स ग्रुप की पूर्व अध्यक्षा दीपा भार्गव ने किया।मशहूर गायक रवि शर्मा ने पुराने नगमे सुनाकर मंत्र मुग्ध किया।कार्यक्रम में मुम्बई से डॉ रेमन गोयल,डॉ मधु गोयल,अलीगढ़ से मनोज यादव, डॉ ललित उपाध्याय,डॉ मुक्ता वार्ष्णेय,मोहम्मद वाहिद,सुहैल अनवर सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।एक अन्य टी वी कार्यक्रम में ज्ञान महाविद्यालय से शिक्षिका डॉ बीना अग्रवाल व बी एड छात्रा मुस्कान सक्सेना ने भी अंगदान दिवस पर अपने विचार रखे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा