प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पाद और पाॅलीथीन का इस्तेमाल व ब्रिकी करने वालों पर होगी कार्यवाई – नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोमवार को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह की जनसुनवाई में रामघाट रोड क्षेत्र में अज्ञात शिकायतकर्ता द्वारा मोपेड पर प्रतिबंधित प्लास्टिक की ब्रिकी करने की शिकायत की। शिकायत पर त्वरित एक्शन लेते हुये नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक पल्कक्षा जैमवाल के नेतृत्व में टीम को भेजकर मोपेड वाले से 05 किलो प्रतिबंधित पाॅलीथीन जब्त करते हुये 5000 का जुर्माना वसूल किया गया । नगर आयुक्त ने प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्यवाही करने वाली टीम को त्वरीत कार्यवाई करने पर बधाई देते हुये कहा प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पाद व पाॅलीथीन की ब्रिकी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है इस्तेमाल व बेचने वाले इसे बंद कर दें अन्यथा कार्यवाई की जायेगी।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान