मुख्य बाजारों सहित अन्य स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन कराया जाए
एटा जनपद के जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट में स्थापित किए गए एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि कोरोना का खतरा अभी टला नही हैं, लगातार संक्रमण के केस मिल रहे हैं, इसलिए जनपदभर में विशेष सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है। आरटीपीसीआर टेस्टिंग में बढ़ोत्तरी की जाए,जो भी संक्रमित मिले उनको शासन की मंशानुरूप चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। डीएम, एसएसपी ने कहा कि जनपद में भीड़ वाले क्षेत्रों यथा मुख्य बाजारों आदि स्थानों पर व्यापारियों के द्वारा कोविड़-19 की गाइडलाईन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। आम जनता की तरफ से कोविड सर्तकता यथा बिना मास्क के बाहर न निकलना, सामाजिक दूरी का पालन करना, लगातार थोडे-थोडे समय अन्तराल पर साबुन से हाथ धोना अथवा सैनिटाईजर का प्रयोग करना, नियमित योगा एवं व्यायाम करना, गर्म पानी पीना,कोरोना के लक्षण, सर्दी जुखाम,बुखार के लक्षण प्रकट होने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करना इत्यादि सतर्कता बरता जाना अनिवार्य है। बैठक में एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डा0 राम सिंह सहित अन्य चिकित्सक, कमाण्ड सेंटर में तैनात अधिकारीगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान