उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना टप्पल क्षेत्र के गांव हजियापुर में शासन की योजना के अनुरूप दो लाख की लागत से ग्राम प्रधान द्वारा बनाए गए सामुदायिक शौचायल में शराबियों ने तोड़फोड़ कर दी। इसकी जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ थाना टप्पल में तहरीर दी है। हजियापुर के ग्राम प्रधान राकेश कुमार उर्फ लाला की ओर से थाना टप्पल में दी गई तहरीर के मुताबिक उन्होंने गांव के समीप ही करीब दो लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय की हाल ही में निर्माण कार्य पूरा कराया है, जिसमें गांव के ही कुछ शराबियों ने तोड़फोड़ कर दी। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने देखा कि शराबियों ने सामुदायिक शौचालय के दोनों दरवाजों, शौचालय में लगी टाइल्सों, वासवेसन व टंकी की पाइपों को तोड़ दिया। साथ ही शराबी शौचालय में रखी टाइल्सों की पेटियों को भी चुरा ले गए। अब ग्राम प्रधान ने इस मामले में गांव के ही कर्मवीर सिंह उर्फ कारे पुत्र पप्पू सिंह, पप्पू पुत्र किस्सो और सुशील पुत्र रामपाल के खिलाफ टप्पल थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अगर इस तरह की घटना हुई है तो उसकी जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन