उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में टैक्स बार एसोसिएशन के एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर घर सजाने के लिए चीन का कोई भी सामान उपयोग में न लाएं । हमारी शहर के जो गरीब लोग फुटपाथ पर फड लगाकर जो सामान जैसे मिट्टी के दीपक लक्ष्मी गणेश खील खिलौने आदि सामान बेचते हैं उन्हीं लोगों से खरीदें क्योंकि वह लोग भी ग्राहक और आमदनी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं । दूसरा दीपावली पर कोई भी तेज आवाज वाली आतिशबाजी हो सके तो बहुत कम से कम मात्रा में आतिशबाजी चलाएं जिससे बच्चों और वृद्धों को आतिशबाजी के धुए से परेशानी महसूस ना हो आतिशबाजी चलाते समय सैनेटाइजर का प्रयोग बिल्कुल ना करें और सामाजिक दूरी बनाते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें । मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शीघ्र से शीघ्र इस कोरोना महामारी की समस्या से हम सबको निजात मिल सके ।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन