सिर्फ महिलाओं की ही नहीं पुरुषों की समस्याओं पर भी हो रही है डब्ल्यूपीसी में सुनवाई-डब्ल्यूपीसी इंचार्ज
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई रोजाना हो रही है।डब्ल्यूपीसी की इंचार्ज श्रीमती स्मृति गौतम के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मदद दिलाई जा रही है और समस्याओं को सुलझाया जा रहा है। डब्ल्यूपीसी में आज एक शिकायत आई जिसका मौके पर ही निस्तारण करते हुए डब्ल्यूपीसी की टीम ने पत्नी को पति के साथ भेजा।दरअसल मामला कुछ यूं था कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा डब्ल्यूपीसी में शिकायत की गई कि उसके ससुराली जन उसकी पत्नी को जबरदस्ती मायके ले गए हैं शिकायत पर डब्ल्यूपीसी की टीम ने पीड़ित व्यक्ति के ससुराली जनों से संपर्क किया और दोनों ही पक्षों को डब्ल्यूपीसी में बुलाया गया काफी देर चली काउंसलिंग के बाद दोनों ही पक्षों के आपसी मतभेदों को खत्म कर दोनों की सहमति से पत्नी को पति के साथ भेज कर त्वरित निस्तारण किया।इस मौके पर डब्ल्यूपीसी इंचार्ज श्रीमती स्मृति गौतम,टीम से श्रीमती हितेश कुमारी, श्रीमती नीतू सारस्वत मौजूद रही।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान