उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रोजगार भारती द्वारा प्रतिभा कालोनी, कांति विहार में मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र एवम साई विहार, सारसौल में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन रोजगार भारती के जिला सह संयोजक रविन्द्र चौधरी, प्रियंका हरकुट जी ,महानगर संघ चालक अजय अग्रवाल जी एवं राष्ट्र सेविका समिति की महानगर कार्यवाहिका डॉ निशा शर्मा जी द्वारा किया गया। सह संयोजक रविन्द्र चौधरी ने बताया कि महानगर में चल रहे रोजगार भारती के प्रशिक्षण केंद्र युवाओं रोजगार प्राप्त कराने में सहायक होंगे। महानगर कार्यवाहिका डॉ निशा ने बताया कि महानगर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिस प्रकार रोजगार भारती के माध्यम से नियमित पंजीकरण प्राप्त हो रहे हैं, वे समाज की आत्मनिर्भरता के प्रति जागरुकता का संदेश दे रहे हैं ,साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम जन- जागृति का सूचक भी होते हैं जो समाज की स्थिति सुदृढ़ करने का कार्य करते हैं। सिलाई केंद्र की प्रशिक्षिका कविता हैं, विदित हो कि दिव्यांग कविता ने आरएसएस से प्रेरणा ले लॉकडाउन में मास्क वितरण भी किया था जिसकी समाज मे हर वर्ग ने सराहना की थी। वहीं मेंहदी केंद्र की प्रशिक्षिका जाग्रति रहेगी। नगर संघचालक अरुण ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आयी बहनों को इस प्रकल्प के माध्यम से जुड़ने और इससे रोजगार प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन रुचि गोटेवाल ने किया गया।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा