उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में एक बार फिर से डायनामिक फैशन स्टूडियो द्वारा अलीगढ़ के सुपर स्टार शो कोरोना बचाव थीम पर आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आयोजकों ने दी प्रेसवार्ता में आयोजकों ने बताया इस बार डायनामिक फैशन स्टूडियो द्वारा अलीगढ़ के सुपर स्टार शो कोरोना बचाव की थीम पर आयोजित होगा जिनमे मॉडल डॉक्टर, पुलिस कर्मी एव सफाई कर्मी के परिधान पहन कर रैंप पर चलकर अपना जलवा बिखेरेंगे। डायनामिक फैशन स्टूडियो द्वारा अलीगढ़ के सुपर स्टार शो में जूनियर ग्रुप में 5 साल से 15 साल , सीनियर ग्रुप में 15 से 25 साल तक के लड़के एव लडकिया भाग ले सकते है। उक्त जानकारी यश्वनी राज सिंह ने देते हुए बताया कि डायनामिक फैशन स्टूडियो द्वारा अलीगढ़ के सुपर स्टार शो का ग्रैंड फिनाले 7 नवंबर को शाम 06:00 से खैर बाईपास रोड स्थित स्टोन वुड होटल पर आयोजित होगा। ग्रांड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड कलाकार वरुण सूरी और सलोनी पाठक मौजूद रहेंगे । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी #डी स्टार डांस अकैडमी देवत्रय हॉस्पिटल रामघाट रोड से प्राप्त कर वही जमा कर सकते है। प्रेस वार्ता के दौरान गृहलक्ष्मी फाउंडेशन की चेयरपर्सन काजल धीरज, इनर व्हील क्लब झलक की अध्यक्ष चारु चौहान, सचिन राजपूत ,इशिका मसीह,जुबैर,मुकेश सिंह,अनुराग वर्मा आदि मौजूद रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन