उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हैंड्स फ़ॉर हेल्प , देहदान कर्तव्य संस्था और सत्यमन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में तीनों संस्थाओं के सदस्यों ने छर्रा में स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की सेवा परिवार के सदस्य की तरह की । जहां एक ओर बुजुर्गों की सेवा की वहीं दूसरी ओर सभी बुजुर्गों को औषधि , नाश्ता व भोजन वितरण भी ससम्मान कराया । डॉ एस के गौड़ , डॉ डी के वर्मा , डॉ सुनील कुमार , डॉ आकांक्षा चौधरी , डॉ के पी यादव , शिवानी गौड़ ने सभी बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें नेत्र परीक्षण , दन्त परीक्षण , सांस की बीमारी , सर्दी ,जुकाम, खाँसी आदि का इलाज किया व आवश्यक दवाएं दीं । जितेंद्र तिलकधारी दयाल फार्मा , मुंकेश वार्ष्णेय , नीरज उपाध्याय की ओर से सभी दवाएं निशुल्क प्रदान की गई । इस अवसर पर वयोवृद्ध समाजसेवी राजाराम मित्र ने कहा कि यह मानवीय कदम शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं हेतु प्रेरणादायक है । हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने अपने साथियों सहित इस कार्य को सफलतापूर्वक अन्जाम दिया। उन्होंने कहा कि पहले भी अनेकों सामाजिक कार्य शहर में कर चुके हैं। जैसे-जनता रसोई के माध्यम से सम्पूर्ण महानगर में पूरे लॉक डाउन काल में जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध कराना ,गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, रक्तदान शिविर, स्वरोजगार योजना के तहत निराश्रित महिलाओं को जरूरत मंद वस्तुओं के साथ छोटी दुकान खुलवाना, बीमारों को मुफ्त इलाज कराना आदि। देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ ने कहा कि बुढापा जीवन का अन्तिम पड़ाव है। इस अभियान में सहयोगी बनना ही सच्ची पूजा है। ऐसे में पारिवारिक सदस्य असहयोगी अनुपयोगी वस्तु भाँति अपने घर के बुजुर्ग सदस्यों को यहाँ निराश्रित छोड़ देते हैं। ऐसे ही बुजुर्गों की सेवा कर आज हम अपने को धन्य मान रहे हैं न केवल आज बल्कि आगे भी हर समय जब भी बुजुर्गों को जरूरत पड़ेगी हम बुज़ुर्गों की सेवा में ततपर रहेंगे । सत्यमन सेवा संस्था के अध्यक्ष रक्तवीर चौधरी अजय सिंह ने कहा कि यहाँ सेवक बनना ईश्वर को प्रसन्न करने जैसा ही है। बुजुर्गों की सेवा ही सच्ची पूजा है । देहदान कर्तव्य संस्था के मीडिया प्रभारी डॉ डी के वर्मा ने कहा कि तीनों संस्थायें प्रशंसनीय व प्रेरणादायक कार्य कर रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग हम से जुड़ें और समाज सेवा के कार्यों में लगकर पुण्य के भागी बनें । हैंड्स फ़ॉर हेल्प के विशाल वार्ष्णेय ने कहा कि सभी संस्थाओं द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है। इस अवसर पर डॉ डी के वर्मा व डॉ एस के गौड़ ने कोरोना के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि का वितरण भी किया ।सौहाद्रपूर्ण कार्यक्रम में भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, राहुल वशिष्ठ, शुभम माहेश्वरी , नरेश शर्मा , प्रदीप सिंघल , नरेश चंद , ललित गुप्ता , कैलाश राठौर रामु भाई , सतीश शर्मा , रमेश चंद , भुवनेश शर्मा विशाल भारती , जौली मामा , मिंकू गर्ग , शिवम माहेश्वरी आदि सहयोगी बने। आश्रम में लगभग 110 सदस्य निवासी हैं।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन