उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा नेता व महाराज अग्रसेन सेवा समिति के जिलाध्यक्ष हेमंत गर्ग ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हुए अलीगढ़ प्रशासन से मांग की है कि इस समय समूचे शहर में डेंगू का प्रकोप फैलता जा रहा है लेकिन अलीगढ़ प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा हुआ है । फोगिग के नाम पर और लावा की चेकिंग के नाम पर मात्र खानापूर्ति हो रही हैं। आम जनता की भावनाओं से और उनकी स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। और अलीगढ़ प्रशासन ने इस महामारी को मजाक बना कर फेंक दिया है । भाजपा नेता हेंमत गर्ग ने अलीगढ़ प्रशासन से मांग करते हैं। कि शिवपुरी एवं रघुवीरपुरी क्षेत्र में फागिंग कराई जाए तथा जहां भी पानी एकत्रित हो रहा है। उसमें लावा चेक कराया जाए क्योंकि आज सुबह ही भाजपा नेता के निजी निवास-स्थान के समीप रहने वाले 2 बच्चों जिनका नाम विवेक एवं रूबी बताया जा रहा है । जो दोनों ही भाई-बहन हैं। और यह दोनों डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। भाजपा नेता हेंमत गर्ग यह मांग करते हैं। कि जल्द से जल्द हमारे क्षेत्र की शिकायतों पर कार्रवाई हो ताकि यह प्रकोप आगे किसी और को अपना शिकार ना बना सके।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा