उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रचंड महाकाली अखाड़ा के द्वारा अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो के नेतृत्व में मां काली की झांकी पीजरी पशु पेंठ से शुभारंभ कर गांव पीजरी की परिक्रमा लगाई काली मां का उद्घाटन काली मां के मेला का उद्घाटन फीता काटकर हरिओम बजरंगी व जिला अध्यक्ष चौधरी सतवीर सिंह सत्तो आदि लोगों ने संयुक्त रूप से किया जिला अध्यक्ष ने बताया कि कलयुग में महा भ्रष्ट आचार है इसीलिए मां काली की झांकी निकलवाई क्यों के जब जब दुष्टो का अवतार होता है तो मां काली का रूप धारण कर दुष्टों का संहार करने के लिए पैदा होती हैं काली मां की झांकी प्रचंड अखाड़ा के कलाकारों ने बड़े ही मनोहर ढंग से निकाली इस मौके पर नीरज पंडित जी हरि ओम नीरज कुमार पुष्कर नीतू सुशील सौरव ललित कुमार विपिन योगेश कुमार योगी महाराज किशोर हरिओम बजरंगी आकाश पेट्रोल पंप नयाबास चीकू विपिन गब्बर खूबी सिंह अरुण कुमार कोशल चौधरी भारत क्रिकेटर भूपा चौधरी मनोज चौधरी अखिलेश चौधरी चौधरी डीजे वाले काम घटिया आदि लोग मौजूद रहे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा